अब स्कूलों में विद्यार्थियों को लेखक के रूप में तैयार किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पांचवीं से दसवीं तक के छात्रों में पढ़ने और लिखने की आदत को बढ़ावा देने के लिए बंडिग ऑथर प्रोग्राम (नवोदित लेेखक) शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को कहानियों को पढ़ने और प्रभावी ढंग से लिखना सीखने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। इसमेें बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी में लघु कथाएं लिखनी होंगी।राष्ट्रीय स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को सीबीएसई की ओर से लघु कथाओं के संग्रह के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। सीबीएसई ने बीते साल रीडिंग मिशन की शुरुआत की थी। अब बोर्ड इस कार्यक्रम को विस्तार देते हुए सीबीएसई नवोदित लेखक कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसमें सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन, प्रथम बुक्स, स्टोरी वीवर और नेशनल बुक ट्रस्ट बोर्ड के साथ साझेदारी करेंगे। बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लर्न टू रीड से रीड टू लर्न के मार्ग पर ध्यान केंद्रित करती है।शिक्षा नीति में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भाषाओं को एक मनोरंजक और संवादात्मक शैली में पढ़ाया जाएगा। ऐसे में बोर्ड शिक्षा नीति 2020 की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर इस कार्यक्रम को शुरू कर रहा है।पहलेे चरण में यह कार्यक्रम स्कूल स्तर पर 24 अगस्त से 16 सितंबर तक आयोजित होगा। यहां उन्हें हिंदी व अंग्रेजी में लघुकथा लिखनी होंगी। इनमें से पांचवीं से छठी, सातवीं से आठवीं, व नौवीं से दसवीं कक्षा मेें से दो-दो सर्वश्रेष्ठ छात्रों की प्रविष्ट को अगले राउंड के लिए चयनित किया जाएगा।