जापान सरकार आखिर क्यों युवाओं को अधिक शराब पीने के लिए प्ररित कर रही है, जाने पूरी खबर।

शराब जिसको लत लग जाए उसे बर्बाद करके ही छोड़ती है, अक्सर हमारे रिश्तेदार, सगे संबंधियों ने हमे सलाह दी है शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है। इसका सेवन आपके हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कुल मिलकर इसके कोई फायदे तो नही लेकिन नुकसान बहुत है।
ऐसे में जापान सरकार इसके विपरित काम कर रही है, जापान सरकार युवाओं से अधिक अधिक शराब पीने के लिए की रही है।
सुनने में ये अटपटा से लग सकता है लेकिन सच यही है।

इसके पीछे का कारण है जापान की सरकार की अर्थव्यवस्था में कमी होना शराब की बिक्री से। जापान में युवा बुजुर्ग लोगो की तुलना में कम शराब को कंज्यूम करते है। जिससे जापानी सरकार ने युवा को अधिक शराब पीने के लिए एक बिजनेस आइडिया मांगा है।
इसे नेशनल कंपटीशन के जरिए आइडिया मांगा है, इसमें पुरस्कार की राशि भी रखी गई है। जिसमे लोगो को शराब अधिक पीने के लिए आइडिया देने होंगे, शराब की लेबलिंग से संबंधित आइडिया देने होगा।

AT Desk
Author: AT Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल