पानीपत में पड़ोसियों से तंग जजपा नेता ने जरहीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

216

रियाणा के पानीपत जिले के नारा गांव निवासी जजपा नेता ने पड़ोसियों की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने 14 अगस्त की शाम को नेता पर जानलेवा हमला किया था, जिससे वह दो दिन निजी अस्पताल में भर्ती रहे। 16 अगस्त को घर लौटे तो पड़ोसियों ने उन्हें छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसवाने की धमकी दी।इससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उनके बेटे ने वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने पड़ोसियों का नाम लेते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव नारा निवासी अधिवक्ता सुभाष ने बताया कि वह चार भाई हैं। उनका तीसरे नंबर का भाई सतबीर (57) गांव में ही रहते थे। पड़ोसियों ने मिलकर 14 अगस्त की शाम को सतबीर पर हमला कर दिया। इसके बाद वे भाई को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें कल्पना चावला अस्पताल करनाल में रेफर कर दिया था, मगर उन्होंने सतबीर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सतबीर के बयान दर्ज किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।सतबीर खर्ब जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य थे। वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे। परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। मांग है कि सभी सातों पड़ोसी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here