मुंबई पुलिस रणवीर सिंह के घर पहुंची, इस मामले में पूछताछ के लिए किया तलब

212

जब से रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट करवाया है तब से वह सुर्खियों में हैं. कुछ लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है तो कुछ लोग इस कदम से नाराज हैं. इस मामले में रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी और अब इस मामले में शुक्रवार को मुंबई पुलिस अभिनेता के घर पहुंची जहां रणवीर मौजूद नहीं थे. जिसके बाद मुंबई पुलिस लौट गई.

रणवीर को पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा
शुक्रवार को मुंबई पुलिस अभिनेता रणवीर सिंह के घर पहुंची जहां पता चला कि वह शहर में नहीं हैं. इसलिए पुलिस लौट गई. कहा जा रहा है कि रणवीर के लौटते ही मुंबई पुलिस उनके घर जाकर उन्हें नोटिस देगी. मिल रही जानकारी के अनुसार 22 अगस्त से पहले रणवीर को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होना होगा.

रणवीर सिंह जब से न्यूड फोटोशूट करवाया तब से सुर्खियों में हैं. रणवीर की न्यूड फोटोज वायरल हो रही हैं और मीम्स भी बन रहे हैं, कुछ लोग फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. पुलिस को मिली इस शिकायत में रणवीर सिंह पर ‘महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ का आरोप लगाया गया है. इन तस्वीरों को एक मैगजीन ने अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here