दिल्ली । ब्यूरो । केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 16,047 नए मामले दर्ज किए गए हैं.साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,261 हो गई है. नए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 19,539 है. वहीं कल के मुकाबले संक्रमितों की संख्या देखें तो कल यानी 9 अगस्त को देश में संक्रमितों के 12,751 मामले आए थे. उससे एक दिन पहले यानी आठ अगस्त को 16167 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी हर बीतते दिन संक्रमितों के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. 9 अगस्त को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 1372 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 6 मरीजों की मौत हो गयी है. कल के आंकड़े के साथ ही दिल्ली में अब एक्टिव केसेज की संख्या 7 हजार 484 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही संक्रमण दर 17.85 फीसदी हो गयी है. बता दें कि बीते 1 महीने में दिल्ली (Delhi) में कोरोना पॉजिटिव लोगों के मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. जुलाई के अंत तक संक्रमण दर 6 फ़ीसदी के आसपास बनी हुई थी जो अब 17 फ़ीसदी से भी आगे निकल गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना पैर पसार रहा है. 9 अगस्त को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार यहां 1,782 नए मामले आए हैं और संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा सिक्किम में कोविड-19 के 28 नए मामले आए हैं और संक्रमण से दो लोगों की मृत्यु हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,62,519 हो गई और सात मरीजों की मौत होने से महामारी के कारण अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,150 हो गई है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,005 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मृत्यु हुई थी.