भारत ने पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज को 88 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। श्रेयस ने 64 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।भारत ने पांचवें और आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज को 88 रन से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज भी 4-1 से जीत ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। श्रेयस ने 64 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की। बिश्नोई ने चार विकेट लिए। वहीं, अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए।13वें ओवर में वेस्टइंडीज को दो झटके लगे। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में डोमिनिक ड्रेक्स और ओडियन स्मिथ को पवेलियन भेजा। ड्रेक्स एक रन और ओडियन खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले 12वें ओवर में रवि बिश्नोई ने रोवमन पॉवेल और कीमो पॉल को पवेलियन भेजा था। 14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 95 रन है। फिलहाल शिमरोन हेटमायर 29 गेंदों में 51 रन और हेडन वॉल्श क्रीज पर हैं। हेटमायर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा अर्धशतक है। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। हेटमायर ने 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया।