भारतीय टीम ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। रोहित की कप्तानी वाली टीम ने फ्लोरिडा के सीबीआर पार्क स्टेडियम में चौथे मुकाबले में 59 रनों से हराते हुए सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त ले ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मेजबान टीम खराब शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवाती रही और 132 रनों तक ही पहुंच सकी। भारत के लिए अर्शदीप ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। इससे पहले रोहित शर्मा (33) और सूर्यकुमार यादव (24) की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल की नाबाद आक्रामक पारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट पर 191 रन बनाये। टीम के लिए ऋषभ पंत ने 31 गेंद में सबसे ज्यादा 44 रन का योगदान देकर बीच के ओवरों में रन गति को तेज रखा। अक्षर ने आठ गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 20 रन बनाये।