शिवसेना और संजय राउत की मुश्किलें कम होने क नम नहीं ले रही है .ईडी की टीम ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को 9 घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। मुंबई के भांडुप में उनके बंगले मैत्री पर ईडी की टीम सुबह ही पहुंच गई। टीम ने राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत के कमरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने उनसे और उनके परिवार वालों से पूछताछ भी की।अधिकारियों ने राउत पर पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। ईडी ने राउत का दादर वाला फ्लैट सील किया है। आरोप है कि इसे गोरेगांव के पात्रा चॉल जमीन घोटाले के पैसे से खरीदा गया था। उनके दो करीबियों के घर पर भी जांच हो रही है। ईडी ने 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल जमीन घोटाले में उन्हें 27 जुलाई को बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। ईडी कार्यालय पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है। संजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।