फरीदाबाद, 31 जुलाई। कोलकाता के सत्यजीत राय इंडोर स्टेडियम में संपन्न राष्ट्रीय कैडेट्स एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की 105 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 स्वर्ण, 21 रजत एवं 28 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका कैडेट वर्ग में दूसरा एवं जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस अवसर पर ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रदेश की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इवेंट्स में खेलते हुए पदक जीते हैं। प्रदेश की टीम के साथ प्रशिक्षकों में अजय सैनी, अंजू शर्मा, योगेंदर सिंह, संदीप कुमार थापा, दिव्या, मुकुल बढ़लिआ, सुधीर कुमार एवं रेफ़री के तौर पर सचिन गोला, सीमा सैनी, जसवंत सिंह, संदीप यादव, जितेंदर सिंह व संतोष थापा गए थे।
खिलाड़ियों को हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष व हरियाणा सर्कार के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने बधाई दी है। हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्यों में अशोक चौधरी, शरद भसीन, आनंद मेहता, नरेश चावला, निष्ठाकर आर्य, अजित विजय ने बधाई दी। इस अवसर पर ‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने सभी खिलाडियों को बधाई दी है।