एनसीबी अमित शाह की उपस्थिति में 30,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को डिस्पोसे करेगा

देश भर में चार अलग-अलग स्थानों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीमें शनिवार को ‘ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की आभासी उपस्थिति में 30,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स का निपटान करेंगी। शाह चंडीगढ़ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के मुख्यमंत्री, चंडीगढ़ के प्रशासक, बीएसएफ, एनआईए और एनसीबी के अधिकारी के साथ-साथ संबंधित राज्यों के एएनटीएफ प्रमुख और एनसीओआरडी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

यह पहला ऐसा राष्ट्रीय सम्मेलन है जहां केंद्रीय गृह मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न ड्रग्स प्रवर्तन एजेंसियां ​​​​सभी एक मंच पर होंगी। जिन चार स्थानों पर एनसीबी की टीम ड्रग्स का निपटान करेगी उनमें दिल्ली शामिल है – 19,320 किलोग्राम ड्रग्स, चेन्नई 1,309.40 किलोग्राम, गुवाहाटी 6,761.63 किलोग्राम ड्रग्स और कोलकाता 3,077.75 किलोग्राम। कुल मिलाकर, एनसीबी टीम 30,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट कर देगी।

NCB ने आजादी के 75 साल पर 75,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने का संकल्प लिया है। एनसीबी ने इस साल 1 जून से ड्रग डिस्पोजल कैंपेन की शुरुआत की थी। 29 जुलाई तक 11 अलग-अलग राज्यों में NCB की टीमों द्वारा लगभग 51,000 किलोग्राम दवाओं का निपटारा किया जा चुका है। शनिवार को 30,468.78 किलोग्राम दवाओं के निर्धारित निस्तारण से एनसीबी के लक्ष्य को पार करते हुए कुल मात्रा 81,686.62 किलोग्राम के आसपास पहुंच जाएगी।

AT Desk
Author: AT Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल