क्या ख़त्म हो गया है टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के बीच का रिश्ता ?

315

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी सालों से एक दूसरे को जानते हैं और अक्सर साथ में डिनर, पार्टी और एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाते रहे हैं. हालांकि अब दोनों के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है, दरअसल दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है और सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल रही है। हालांकि इस बारे में अभी तक कपल की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बीते कुछ समय से रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि टाइगर और दिशा ने अपने लगभग 6 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर अलग होने का फैसला कर लिया है। टाइगर और दिशा ने कभी भी ऑफिशियली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था।

टाइगर के एक दोस्त ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा,‘हम सभी को इसके बारे में कुछ हफ्तों पहले ही पता चला,उन्होंने आज तक किसी से भी इस बारे में बात नहीं की। फिलहाल टाइगर अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और लंदन में शूटिंग कर रहे हैं। वो दिशा के साथ ब्रेकअप से ज्यादा एफेक्टेड नहीं हैं.’ दिशा पटानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलन 2’ को लेकर चर्चा में है। वहीं टाइगर की अपकमिंग की बात करें तो वो ‘गणपत’ और ‘बागी-4’ में दिखेंगे। दिशा को आखिरी बार ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ में देखा गया था। वहीं, टाइगर ‘हीरोपंती 2’ में नजर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here