फरदीन खान 12 साल बाद भंसाली की वेब सिरीज में नजर आएंगे।

संजय लीला भंसाली की नई वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ काफी चर्चा में है। हर कोई उनकी इस नई वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
ऐसे में उन्होंने अपनी इस सीरीज के लिए एक्टर फरदीन खान को भी कास्ट किया है।

इस वेब सीरीज में अदिति राव हैदरी, फरदीन खान दोनो साथ में नजर आएंगे। वैसे एक्टर फरदीन खान आखिरी बार साल 2010 में आई ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आए थे। वही हीरा मंडी में भंसाली वेटरन एक्टर मुमताज को भी कास्ट करने वाले है।
मुमताज फरदीन खान की सास है, और देखना दिलचस्प होगा की पहली बार सास दामाद एक फिल्म में साथ में अभिनय करते दिखेंगे।

फरदीन खान के पिता फिरोज खान जिस उच्चाई पर थे, बेटे फरदीन को उतनी सफलता नहीं मिली। उनकी डेब्यू फिल्म 1998 में आई ‘प्रेम आंगन’ फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ने जंगल, लव के लिए कुछ भी करेगा, ओम जय जगदीश, नो एंट्री, हे बेबी, भूत,लाइफ पार्टनर समेत कुछ फिल्मे की।
इसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गए, कहा तो ये भी जाता है फरदीन को ड्रग की लत लग गई थी। हालाकि अब फरदीन जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाले है।

AT Desk
Author: AT Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल