अग्निपथ स्कीम पर बोले राहुल गांधी : कृषि कानूनों की तरह PM मोदी को वापस लेनी पड़ेगी

313

हाल ही में मोदी सरकार ने सेना भर्ती में बड़ा बदलाव किया। जिसके लिए अग्निपथ स्कीम शुरू की गई है। इसके तहत युवाओं को 4 साल के लिए तीनों सेनाओं में भर्ती किया जाएगा।

फिर उन्हें एक निश्चित फंड देकर रिटायर कर दिया जाएगा। इस योजना का देशभर में विरोध हो रहा है। साथ ही राजनीतिक दल भी युवाओं के समर्थन में आ गए हैं। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस स्कीम को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 8 सालों से लगातार बीजेपी सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा। इससे पहले राहुल ने लिखा था कि अग्निपथ – नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून- किसानों ने नकारा, नोटबंदी- अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST- व्यापारियों ने नकारा। देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्योंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here