रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव रैली में कांग्रेस पर तंज कसा। लोहाघाट में चौहान ने कहा कि बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री चार धाम है, लेकिन कांग्रेस के चार धाम आपको पता है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सब जानते हैं, यहां पर चार धाम हैं। लेकिन 5वां धाम भारतीय जनता पार्टी बना रही है सैन्य धाम के रूप में। पवित्र माटी को इकट्ठा करके। अपने सैनिकों के बलिदान को प्रमाण करके लिए सैन्य धाम बन रहा है। ओर इसका द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा।
शिवराज ने कहा कि मैं निवेदन करने आया हूं, डबल इंजन की सरकार बनाइये। मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं, आज भी हैं, कल भी रहेंगे, 2024 के बाद भी रहेंगे, मोदी जी के साथ धामी को और आग ले आइए। ये डबल इंजन की सरकार जो चमत्कार कर रही है विकास का, उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। इसलिए मोदी और धामी की सरकार ने एक नहीं अनेक काम किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा आप सबसे आज निवेदन है और आप का मामा आज लोहाघाट आया है और यह कहने आया है कि आप तय करिए आपको परिवारवाद चाहिए या आपको विकास चाहिए। परिवारवाद को कांग्रेस में एक तरफ नेहरू जी के बाद इंदिरा जी, इंदिरा जी के बाद राजीव जी, राजीव जी के बाद सोनिया जी, सोनिया जी के बाद राहुल जी, प्रियंका जी उनके यहां तो इन जी की फौज है।