,सीतामढ़ी- बागमती नदी से अवैध रूप से चल रहे बालू खनन का शिकार हो रहे हैं बाइक चालक,

 

बागमती नदी ढेग जमला प्ररसा एवं अन्य जगहों से अवैध रूप से प्रतिरोज दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से अवैध बालू खनन का सिलसिला जारी है, प्रतिरोज रीगा मील चौक के रास्ते कई स्थानों पर ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अन्य बड़ी गाड़ियों से लोकल बालू जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है, इसकी मोटी रकम भी वसूल की जाती है, हालांकि ईस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, स्थानीय लोगों की मानें तो बालू खनन के कारण प्रति रोज दर्जनों बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं सड़क पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली से बालू सड़क पर गिरते हुए जाता है जिस कारण मिल चौक के समीप बालू पर फिसल कर के प्रति रोज दर्जनों बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो जा रहे हैं

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल