जहां सीएम योगी जाकर वापस आते हैं वहां हत्या हो जाती है: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश yadav
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “क्या हो रहा है गोरखपुर में जहां से मुख्यमंत्री चुनकर आते हैं। जहां मुख्यमंत्री जाकर वापस आते हैं वहां हत्या हो जाती है। जिस पुलिस पर भरोसा था उसी ने जान ले ली और अभी भी फरार हैं। ये फरार हैं या सरकार ने इन्हें फरार किया है?।”
उन्होंने आगे कहा, “पूरा प्रदेश जानता है कि पुलिस कप्तान के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है क्योंकि वे भाजपा के रिश्तेदार हैं। प्रशासन से जब भाजपा चुनाव जिताने का काम लेगी तो कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि न्याय मिलेगा?”

Author: AT Delhi Desk@Tanvir Sheikh
Post Views: 4