केरल : नौसेना ने बांध के जलाशय से तीन शव निकाले , परिवारों को सौंपे

380

पलक्कड़ (केरल), 28 सितंबर वायालार बांध में डूब गये तमिलनाडु के तीन किशोर के शवों को भारतीय नौसेना ने निकाला तथा अंत्यपरीक्षण के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूर्णेश्वरण, एंटो काई और संजय कृष्णन 27 सितंबर को जलाशय में डूब गये थे। तीनों की उम्र 16 साल थी। वे अपने दोस्तों के साथ जलाशय में नहाने गये थे।

पुलिस ने कहा, ” नौसेना की टीम की मदद से शव निकाले गये एवं अंत्यपरीक्षण के बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया। ”

इस बीच नौसेना ने कहा कि पलक्कड़ के जिलाधिकारी के सहायता अनुरोध पर तैनात की गयी उसकी गोताखोर टीम ने बांध से दो किशोरों के शव निकाले।

उसने एक बयान में कहा, ” आज तड़के एक शव तैरता नजर आया। तीनों किशोर तमिलनाडु के रहने वाले थे और वे 27 सितंबर को डूब गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here