‘2024 का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो, JDU ऑफिस पहुंचते लोगों ने जमकर लगाए नारे

182
2024 का पीएम कैसा हो?

नितीश कुमार के कार्यालय पहुंचते ही लोगों ने जमकर लगाए नारे ,आपको बता दे जेडीयू की आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत हुई है। इस बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू ऑफिस पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि इस बैठक में दूर-दूर से पार्टी के नेता शामिल होने आएंगे। इसीलिए मैं पहले यहां आ देखने आ गया कि व्यवस्था में कोई कमी तो नहीं रह गई है। इस दौरान ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के जमकर नारे लगे।

इस दौरान पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि ये सब फालतू बात है। मैं बार-बार मना करता हूं और आप सब हर बार यही पूछने लग जाते हैं।

आपको बता दें, जेडीयू की आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। ये बैठक पटना में बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के देश-प्रदेश के सैकड़ों नेता शामिल होंगे। इस बैठक को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। बैठक में सांगठनिक तौर पर कुछ बड़े फैसले लिए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here