रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर 26 लाख रूपये की धोखाधड़ी मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शहर में बढ़ते अपराध के सवाल के जवाब में श्री साहू ने कहा कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगाया जा सकता है और न ही किसके दिमाग में क्या घूम रहा ये कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। नाकेबंदी कर सर्चिंग की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।