जर्मनी के ब्लैंकेनबर्ग शहर में स्थित एक बहुमंजिली इमारत में शुक्रवार सुबह विस्फोट होने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इमारत में रहने वाले बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रवक्ता यू बेकर ने इस घटना में घायलों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।