रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे मैच में 97 रन की शानदार पारी की मदद से भारत को तीन रन से रोमांचक जीत दिलाई। जहां अधिकांश क्रिकेट विशेषज्ञों ने धवन की इस पारी की सराहना की, वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा कप्तान की धीमी बल्लेबाजी से नाखुश हैं। कुछ समय पहले शर्मा ने ये स्पष्ट कर दिया था कि टीम एक आक्रामक ब्रांड खेलेगी। पहले वनडे में धवन की धीमी पारी ने अब सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वो राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की वनडे क्रिकेट में लंबी अवधि की योजनाओं में हैं।
जडेजा ने कहा, “अगर आपको कमजोर गेंदबाजी अटैक मिले तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। वो यहां क्या कर रहा है? 6 महीने पहले उसे ड्रॉप कर दिया गया था। भारत केएल राहुल और कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ गया। फिर अचानक उन्हें पिछले साल श्रीलंका दौरे का कप्तान बना दिया गया। फिर उसे ड्रॉप कर दिया गया, फिर उसे इंग्लैंड ले जाया गया। तो वो क्या सोच रहे हैं? और अगर वो भारत की विचार प्रक्रिया का हिस्सा हैं तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम क्रिकेट का आक्रामक ब्रांड खेलेंगे। वो निश्चित रूप से इसका हिस्सा नहीं है।”