धवन नहीं बन सकते कप्तान रोहित शर्मा की आक्रामक टीम का हिस्सा : पूर्व क्रिकेटर

280

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे मैच में 97 रन की शानदार पारी की मदद से भारत को तीन रन से रोमांचक जीत दिलाई। जहां अधिकांश क्रिकेट विशेषज्ञों ने धवन की इस पारी की सराहना की, वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा कप्तान की धीमी बल्लेबाजी से नाखुश हैं। कुछ समय पहले शर्मा ने ये स्पष्ट कर दिया था कि टीम एक आक्रामक ब्रांड खेलेगी। पहले वनडे में धवन की धीमी पारी ने अब सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वो राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की वनडे क्रिकेट में लंबी अवधि की योजनाओं में हैं।

जडेजा ने कहा, “अगर आपको कमजोर गेंदबाजी अटैक मिले तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। वो यहां क्या कर रहा है? 6 महीने पहले उसे ड्रॉप कर दिया गया था। भारत केएल राहुल और कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ गया। फिर अचानक उन्हें पिछले साल श्रीलंका दौरे का कप्तान बना दिया गया। फिर उसे ड्रॉप कर दिया गया, फिर उसे इंग्लैंड ले जाया गया। तो वो क्या सोच रहे हैं? और अगर वो भारत की विचार प्रक्रिया का हिस्सा हैं तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम क्रिकेट का आक्रामक ब्रांड खेलेंगे। वो निश्चित रूप से इसका हिस्सा नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here