कोमनवेल्थ गेम्स – भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान को जबर्दस्त धोया

240

कोमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को बड़े शानदार तरीके से एकतरफा हरा दिया ..और इस जीत की हीरो रही भारतीय ओपनर स्मृति मंधना ..स्मृति मंधाना के नाबाद तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। पाकिस्तान ने निर्धारित 18 ओवर में 99 रन बनाए। भारत की महिला टीम ने 11.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 102 रन बना लिए।मंधाना ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 15वां अर्धशतक लगाया. वे 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं. यानी उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 8 चौका और 3 छक्का जड़ा. उन्होंने 50 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े.26 साल की स्मृति मंधाना के इसी के साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने 40 पारियों में 32 की औसत से 1059 रन बनाए हैं. 9 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 121 का है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here