FRAUD CALL,क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट गायब करके ग्राहकों को लगा रहे चूना …ASIAN TIMES AT NEWS

291

साइबर FRAUD फ्रॉड ग्राहकों को चूना लगाने के लिए नई-नई तरकीब खोज ले रहे हैं। एटीएम कार्ड, ऑनलाइन और ओटीपी लेकर फ्रॉड करने के बाद अब क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट उड़ा रहे हैं। इस रिवार्ड प्वाइंट से साइबर फ्रॉड ऑनलाइन शॉपिंग कर ले रहे हैं। इससे वे आसानी से पकड़ में भी नहीं आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर में इस तरह के दो कांड सामने आए हैं। नगर थाना के बालूघाट निवासी मृत्युंजय कुमार और ब्रह्मपुरा के मणितोष कुमार के क्रेडिट कार्ड का रिवार्ड प्वाइंट उड़ाकर साइबर फ्रॉड ने ऑनलाइन शॉपिंग कर ली है।

;कार्रवाई नही किए जाने की आशंका से नही हो रही पुलिस कंप्लेन

POLICE/पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने की संभावना जता दोनों पीड़ित थाने में शिकायत करने से कतरा रहे हैं। मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उनके पास एक सरकारी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। कार्ड पर 6000 रिवार्ड प्वाइंट थे। बीते सप्ताह उन्हें एक कॉल सेंटर से कॉल आयी। बताया कि बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बात की जा रही है। आपके कार्ड पर छह हजार लिमिट है। एक ऑफर है। कॉल करने वाले ने कार्ड की डिटेल भी मृत्युंजय को बताई, जो बिल्कुल सही थी। फिर भी मृत्युंजय ने कॉलर को ओटीपी नहीं दिया। इसके बावजूद उनके चार हजार प्वाइंट गायब हो गए। जब वह खरीदारी करने गए तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। छानबीन में जानकारी मिली कि उनके रिवार्ड प्वाइंट से खरीदारी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here