₹500 नोट बंद होने की अफवाह पर RBI का बड़ा बयान

Asian Times ब्यूरो, दिल्ली

हाल ही में बाजार में यह चर्चा तेजी से फैल गई थी कि ₹500 का नोट बंद किया जा सकता है। एटीएम और बैंकों से कम मात्रा में नोट मिलने के कारण लोगों के बीच भ्रम और डर की स्थिति बन गई। कई जगहों पर यह अफवाह फैल गई कि जल्द ही ₹500 का नोट भी चलन से बाहर हो जाएगा।

RBI ने दी आधिकारिक सफाई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस पर बड़ा बयान जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ₹500 का नोट पूरी तरह वैध है और इसे बंद करने की कोई योजना नहीं है।
आरबीआई के मुताबिक, हाल ही में केवल ₹2000 के नोट को ही चलन से बाहर किया गया था। उसके बाद बाजार में सबसे ज्यादा इस्तेमाल ₹500 के नोट का होने लगा। एटीएम और बैंकों में इसकी उपलब्धता थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि नोट को बंद किया जा रहा है।

RBI ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और निश्चिंत होकर ₹500 के नोट से लेन-देन जारी रखें।

फटे या क्षतिग्रस्त नोट पर नया नियम

आरबीआई ने फटे या क्षतिग्रस्त नोट को लेकर भी नया निर्देश जारी किया है। अब सभी बैंकों को यह आदेश दिया गया है कि वे ग्राहकों से फटे, कटे या खराब नोट स्वीकार करें और उसके बदले में सही व नया नोट दें।

इसलिए अगर आपके पास कोई खराब ₹500 का नोट है तो चिंता की बात नहीं है। आप उसे नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आसानी से बदलवा सकते हैं।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल