चंडीगढ़ – पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में आज गैंगस्टर लॉरेंस के साक्षात्कार (इंटरव्यू) से जुड़े मामले पर अहम सुनवाई होगी। इस याचिका पर हाई कोर्ट की खंडपीठ जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और जस्टिस दीपक मनचंदा विचार करेंगे।
पिछली सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी (कोर्ट मित्र) तनु बेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी दलीलें पेश की थीं। इस दौरान तनु बेदी ने विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट का विश्लेषण करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था।
कोर्ट ने आदेश दिया था कि 18 सितंबर की सुनवाई में एसआईटी प्रमुख प्रभोध कुमार और एमिकस क्यूरी तनु बेदी दोनों को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। आज अदालत में रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और आगे की कार्यवाही तय होगी।
18 अगस्त को SIT ने पेश की थी सीलबंद रिपोर्ट
इससे पहले 18 अगस्त को SIT ने इस मामले में सीलबंद रिपोर्ट दाखिल की थी। उस समय पंजाब सरकार ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें भी रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध कराई जाए ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।
कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि पंजाब सरकार ने अब तक इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए हैं। कोर्ट ने कहा था कि जिस तरह पंजाब में हालात बिगड़ रहे हैं, उसे लेकर हम चिंतित हैं।
अपराधों में वृद्धि पर कोर्ट की चिंता
कोर्ट ने यह भी कहा था कि लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद पंजाब में अपराध के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। अदालत ने स्पष्ट किया था कि SIT की रिपोर्ट का गहन अध्ययन करने के बाद ही इस मामले में आगे का आदेश जारी किया जाएगा।
यह सुनवाई पंजाब की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण से जुड़े अहम मुद्दों पर प्रकाश डाल सकती है। अब देखना होगा कि कोर्ट की आगे की कार्यवाही क्या दिशा लेती है।
@AT Saumya
 
				Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK
 
								 
								

 
															




