गाजियाबाद। हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर और सिंगर उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक उभरती एक्ट्रेस ने रेप और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब 6 सितंबर को पीड़ित एक्ट्रेस लखनऊ के सीएम आवास के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे रोककर उसकी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया।
@AT Saumya
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं, हाईकोर्ट तक पहुंची एक्ट्रेस
एक्ट्रेस का कहना है कि उसने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। इसके बाद उसने हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन पुलिस की कार्रवाई न होने से मजबूर होकर उसने लखनऊ पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की।
कैसे हुई मुलाकात
हापुड़ की रहने वाली एक्ट्रेस हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज़ और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उसने बताया कि अगस्त 2020 में इंडस्ट्री में काम के दौरान उसकी मुलाकात उत्तर कुमार से हुई। आरोपी डायरेक्टर ने उसे बड़े रोल का वादा किया और लगातार अपने ऑफिस बुलाता रहा। इसी दौरान उसका यौन शोषण किया गया।
पुलिस का बड़ा एक्शन
गाजियाबाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी का पता लगाया। सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे अमरोहा स्थित फार्महाउस पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे गाजियाबाद लाया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस कार्रवाई और फिल्म इंडस्ट्री के काले सच पर सवाल उठा रहे हैं।

Author: BiharlocalDesk
saumya jha