सूचना न मिलने पर RTI आवेदक ने ठोका अधिकार का डंका, मुख्य विकास अधिकारी से की न्याय की मांग

जनपद -उन्नाव: के विकास खण्ड गंजमुरादाबाद
सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत समय से जानकारी न मिलने पर एक जागरूक नागरिक ने व्यवस्था की नींव हिला दी है। अतुल कुमार पुत्र श्री शिवराज सिंह ने विभागीय लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) से न्याय की गुहार लगाई है।

अतुल कुमार ने दिनांक 17 मार्च 2025 को आरटीआई के तहत संबंधित विभाग से 6 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। लेकिन न तो तय 30 दिनों की सीमा में सूचना उपलब्ध कराई गई, और न ही कोई संतोषजनक जवाब आया। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने अब इस मामले को सीधे मुख्य विकास अधिकारी के दरवाजे पर ला पटका।

पीड़ित का आरोप है कि विभाग ने न सिर्फ RTI अधिनियम का उल्लंघन किया, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे मूलभूत अधिकारों को भी ताक पर रख दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिला, तो वे राज्य सूचना आयोग तक लड़ाई को ले जाने के लिए तैयार हैं।

सूचना का अधिकार अधिनियम केवल एक कानून नहीं, बल्कि आम जनता की आंख और आवाज है। इसमें इस तरह की लापरवाही लोकतंत्र को कमजोर करती है।

अब यह मामला मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में है, और देखना होगा कि लापरवाही के इस अंधेरे को न्याय का उजाला कब चीरता है। अतुल कुमार और तमाम जागरूक नागरिकों को उम्मीद है कि RTI की गरिमा बरकरार रहेगी, और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल