समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को समस्तीपुर के सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में समस्तीपुर के अलावा मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय और खगड़िया समेत 8 जिलों के नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे।
प्रत्याशी चयन और चुनावी रणनीति पर फोकस
दक्षिणी क्षेत्र जिला अध्यक्ष शशिधर झा ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा होगी। यह बैठक कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई है, जहां मंच पर प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे, लेकिन आम कार्यकर्ताओं को एंट्री नहीं मिलेगी।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
अमित शाह का हेलिकॉप्टर नरघोगी में बने अस्थायी हेलीपैड पर लैंड करेगा। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है। बैठक के बाद शाह अररिया रवाना होंगे, जहां वे सीमांचल के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
पटना में दिया ‘विनिंग फॉर्मूला’
इससे पहले शुक्रवार को अमित शाह ने पटना बीजेपी दफ्तर में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई नेता मौजूद रहे।
बैठक में शाह ने नेताओं को चुनावी जीत का मंत्र देते हुए कहा कि –
“कौन क्या है, यह भूल जाइए। चुनाव को एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह लड़िए। केवल एनडीए की जीत को प्राथमिकता दीजिए। यह चुनाव न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के लिए संदेश देने वाला होगा।”
अमित शाह की यह लगातार बैठकें इस बात का संकेत हैं कि बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरी ताकत और रणनीति के साथ मैदान में उतर चुकी है। अब देखना होगा कि इस चुनावी तैयारी का क्या नतीजा सामने आता है।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







