लखनऊ में सस्ते फ्लैट लेने का सपना होगा पूरा, आवास विकास परिषद की नई स्कीम में मिलेंगे 11 हजार घर, 40% तक की छूट

 

लखनऊ, एशियन टाइम्स ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में सस्ते फ्लैट्स लेने का सपना साकार हो सकता है। आवास विकास परिषद ने घोषणा की है कि वह 11,000 से अधिक फ्लैट्स को किफायती दामों में बेचने जा रही है, जिसमें अधिकतम 40% तक की छूट मिलेगी।

परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि फ्लैट्स की यह स्कीम उन स्थानों पर चलाई जाएगी, जहां लंबे समय से मकान खाली पड़े हैं या जहां डिमांड बहुत अधिक है। सबसे ज्यादा 2500 फ्लैट्स लखनऊ के विभिन्न योजनाओं में खाली हैं, वहीं अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में फ्लैट्स शामिल होंगे।

कौन-कौन से शहरों में मिलेगी छूट?

  • लखनऊ: करीब 2500 फ्लैट्स में छूट
  • गाजियाबाद: तेज़ी से निर्माण और फ्लैट लॉचिंग
  • वाराणसी: जीटी रोड बाईपास योजना में जमीन खरीद को मंजूरी
  • बांदा और बाबूपुर: नई योजनाएं लाई जा रही हैं
  • चित्रकूट, बरेली, मेरठ, आगरा सहित अन्य शहरों में भी योजनाएं

कितनी होगी छूट?

  • सामान्य फ्लैट्स पर 40% तक की छूट
  • प्राइम लोकेशन पर 5% की छूट
  • पूरी पेमेंट करने वालों को फुल डिस्काउंट
  • खाली फ्लैट्स को जल्द से जल्द बेचने की तैयारी

अन्य खास बातें:

  • 338 लोकेशन पर नई योजनाएं शुरू होंगी
  • 9500 से अधिक प्लॉट्स भी लॉच किए जाएंगे
  • 3158 करोड़ रुपये का कुल बजट प्रस्तावित
  • योजना के तहत 4000 मकान बाबू और बाबूपुर में बनने हैं
  • 2025 तक सभी योजनाओं को पूरी करने का लक्ष्य

अवैध कब्जे और निर्माण पर कार्रवाई

परिषद के सचिव ने स्पष्ट किया है कि खाली पड़े फ्लैट्स में जहां अवैध कब्जा या निर्माण मिला, वहाँ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में संबंधित अभियंताओं को भी उत्तरदायी ठहराया जाएगा।

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल