रिश्वत लेकर सिपाही को घर भेजने और फर्जी हाजिरी का खुलासा, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस विभाग में बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मी रिश्वत लेकर सिपाही को ड्यूटी से घर भेज देते थे और फर्जी हाजिरी लगाते थे। इस घोटाले के खुलासे के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सख्त कदम उठाते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी का बयान: एसएसपी ने बताया कि विभाग में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस प्रकार की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। दोषी पाए गए अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
1. रिश्वत लेकर सिपाही को ड्यूटी से घर भेजने का आरोप।
2. फर्जी हाजिरी लगाकर सिपाहियों को अनुपस्थित दिखाने का खेल।
3. 5 पुलिसकर्मी निलंबित।
4. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए।
रिपोर्टर: तनवीर आलम
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







