पटना,कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर बिहार की राजनीति में गर्मागर्मी तेज हो गई है। राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत के युवाओं के लिए यह एक बड़ा संदेश है। इस बयान पर बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कड़ा पलटवार किया और राहुल गांधी पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी के आरोप और युवाओं से जुड़ा बयान
राहुल गांधी ने अपने बयान में आरोप लगाया कि चुनावों में वोट चोरी हो रही है और इसका सबसे बड़ा नुकसान भारत के युवाओं को होगा। उन्होंने इसे “युवाओं के लिए चेतावनी” बताते हुए कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और युवाओं को इसके खिलाफ खड़ा होना होगा।
विजय चौधरी का करारा जवाब
राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा:
“राहुल गांधी निश्चित तौर पर अराजकता फैलाना चाह रहे हैं। अगर वे वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि इसका आधार क्या है। जब भारत की जनता उन्हें सत्ता में नहीं लाना चाहती, तो वे युवाओं को गुमराह कर राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
“सत्ता से बाहर रहकर परेशान हैं राहुल गांधी”
चौधरी ने आगे कहा कि राहुल गांधी के बयान उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाते हैं। सत्ता से बाहर रहने की वजह से वे बेचैन और परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा सच जानता है और विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है।
बिहार की राजनीति में बढ़ी हलचल
राहुल गांधी के बयान और उस पर विजय चौधरी की तीखी प्रतिक्रिया से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। कांग्रेस और एनडीए नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी युवाओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं एनडीए नेता इसे भ्रामक प्रचार करार दे रहे हैं।
@AT Reports Bihar

Author: BiharlocalDesk
saumya jha