पटना | एशियन टाइम्स ब्यूरो
रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जकरिया पुर में मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक शराब कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली थी कि जकरिया पुर इलाके में झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद मद्य निषेध निरीक्षक दीपक कुमार महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
बुधवार शाम करीब 4:30 बजे टीम ने छापेमारी कर झोपड़ी से 22 खंडों में रखी गई कुल 156 बोतल विदेशी शराब बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान कारु कुमार, निवासी बिंद (नालंदा) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
छापेमारी टीम में निरीक्षक दीपक कुमार महतो के साथ निरंजन, उत्पाद सिपाही गोविंद, अमित और राहुल शामिल थे। मद्य निषेध विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)





