बिहार के नये डीजीपी बने रजविंदर सिंह भट्टी
पटना।
बिहार में नये डीजीपी का ऐलान हो गया। कई नामों में भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजीपी चुन लिया गया है। इसके लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के अन्तर्गत सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमांड के अपर महानिदेशक के पद पर पदस्थापित हैं। वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है। बिहार के नये डीजीपी के दौर में चार नाम चल रहे थे। इसमें 1988 बैच के मनमोहन सिंह, 1989 बैच के आलोक राज के अलावा 1990 बैच के राजविंदर सिंह भट्टी एवं शोभा अहोतकर शामिल हैं। आखिरकार बिहार सरकार ने राजविंदर सिंह भट्टी के नाम पर मुहर लगा दी। आरएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वे पंजाब के रहने वाले हैं।

Author: AT Delhi Desk@Tanvir Sheikh
Post Views: 46