पटना। मालसलामी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी ने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
चॉकलेट का लालच देकर ले गया सुनसान मकान
जानकारी के मुताबिक आरोपी का ननिहाल उसी मोहल्ले में है, जहां पीड़िता का घर है। आरोपी की नजर पहले से ही बच्ची पर थी। शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के दिन जब उसने मासूम को अकेला पाया, तो चॉकलेट देने का लालच देकर उसे मोहल्ले के ही एक सुनसान मकान में ले गया और वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद आरोपी रोती-बिलखती बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी अपने साथ एक डिब्बे में तेल भी लेकर गया था, जिसे FSL ने जब्त कर लिया है।
ननिहाल छोड़कर फरार हुआ आरोपी
वारदात के बाद आरोपी अपने ननिहाल से भाग निकला और पटना में छिपकर दूसरी लोकेशन पर रह रहा था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद आरोपी को पटना से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। पूर्वी SP परिचय कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने भी पूरी जानकारी दी। इसी आधार पर कार्रवाई की गई और आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
@AT Saumya

Author: BiharlocalDesk
saumya jha