मनरे पंचायत सचिव से कहासुनी पर बोले RJD विधायक भाई वीरेंद्र – “रिकॉर्डेड कॉल को जानबूझकर वायरल किया गया है”

 

पटना। राजद विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मनरे विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव संदीप भारती से हुई टेलीफोनिक बातचीत वायरल होने के बाद अब विधायक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मेरे विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव से मेरी रिकॉर्डेड कॉल को जानबूझकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल किया जा रहा है।”

भाई वीरेंद्र ने अपनी सफाई में यह स्वीकार किया कि कॉल में उन्होंने कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन इसके पीछे उन्होंने पंचायत सचिव के रवैये को कारण बताया। उन्होंने कहा, “जब मैंने उसे फोन किया, तो न शिष्टाचार से पेश आया, न अभिवादन किया और न ही जनता के कार्य को गंभीरता से लिया।”

दरअसल, पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब विधायक ने पंचायत सचिव संदीप भारती को मोबाइल पर कॉल कर एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जल्दी बनाने को कहा। कॉल रिसीव करते ही सचिव ने शालीनता से “बोलिए” कहा, जिससे विधायक नाराज़ हो गए और बोले, “तुम हमको नहीं पहचाना?” बात इतनी बढ़ गई कि विधायक ने सचिव को “जूते से मारने” की धमकी तक दे डाली।

इस दौरान दोनों के बीच फोन पर जमकर बहस हुई। पंचायत सचिव ने यहां तक कह दिया कि “जाइए जहां शिकायत करना है कर दीजिए, और मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए।”

विवाद बढ़ने पर पंचायत सचिव संदीप कुमार ने विधायक के खिलाफ SC-ST थाना में आवेदन भी दे दिया है। उनका कहना है कि “अगर प्रोटेक्शन की जरूरत पड़ी तो मैं BDO सर से मिलकर अपनी मांग रखूंगा। फिलहाल भयभीत हूं।”

 

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल