मखदूम साहब की मजार के पास युवक की हत्या का पुलिस ने 6 दिन में किया खुलासा

3 वयस्क गिरफ्तार, 3 नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए

फुलवारी शरीफ | एशियन टाइम्स ब्यूरो

मखदूम साहब की मजार के समीप युवक महताब आलम की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने महज छह दिनों के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। इस हत्याकांड में कुल छह लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें तीन वयस्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन नाबालिग किशोरों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।

पटना स्थित नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ममता कल्याणी ने बताया कि 11 दिसंबर 2025 को फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के टमटम पड़ाव स्थित कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के निवासी मोहम्मद महताब आलम के रूप में की गई थी।

मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर फुलवारी शरीफ थाना कांड संख्या 2007/25, दिनांक 11.12.2025 को भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देश पर फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर जांच शुरू की गई।

खाने-पीने के दौरान हुआ विवाद, ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात की रात महताब आलम अपने कुछ पुराने साथियों के साथ कब्रिस्तान में खाने-पीने में शामिल था। इसी दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने ईंट और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और लगातार छापेमारी के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले आयुष कुमार उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया। उसकी स्वीकारोक्ति के बाद दो अन्य वयस्क आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही तीन नाबालिगों की भूमिका स्पष्ट होने पर उन्हें निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

गिरफ्तार वयस्क आरोपी

  • आयुष कुमार उर्फ कल्लू (22), पिता संजीव चौधरी, निवासी जोगिया टोला

  • आलोक कुमार उर्फ गोलू (18), पिता छोटू महतो उर्फ राजा महतो, निवासी आदर्शनगर रोड संख्या–2

  • अक्षय कुमार उर्फ बॉस, पिता सुरेंद्र महतो, निवासी नोनियाटोला वार्ड संख्या–4, टमटम पड़ाव के पास
    (तीनों—थाना फुलवारी शरीफ)

निरुद्ध नाबालिग

  • सूरज कुमार (15), पिता नगीना पासवान, निवासी राष्ट्रीयगंज रामजानकी मंदिर के पीछे

  • अंकुश कुमार (15), पिता दिनेश पासवान, निवासी सतगलिया संगत

  • मोहम्मद शैफ उर्फ टाइगर (14), पिता मोहम्मद शाहिद, निवासी संगी मस्जिद लाल मियां की दरगाह के पास
    (तीनों—थाना फुलवारी शरीफ)

इलाज और मन्नत के लिए आया था महताब

पुलिस के अनुसार महताब आलम अपनी मां के साथ इलाज और मन्नत के उद्देश्य से टमटम पड़ाव स्थित मखदूम साहब की मजार पर आया था। मजार पर पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात पुराने साथियों से हुई। उसने अपनी मां को घर भेज दिया और खुद रात में रुकने की बात कही थी। अगले दिन सुबह मजार के पास पानी भरे गड्ढे से उसका शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की भूमिका हत्या में स्पष्ट रूप से सामने आ चुकी है। मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया जाएगा।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल