भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से किया क्लीन स्वीप, दिल्ली टेस्ट 7 विकेट से जीता

ASIAN TIMES NEWS NETWORK | SPORTS UPDATE

🇮🇳 भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से किया क्लीन स्वीप, दिल्ली टेस्ट 7 विकेट से जीता

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। मंगलवार को खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंडीज को 7 विकेट से मात दी।

दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने विजयी चौका लगाते हुए 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह सीरीज खास रही क्योंकि शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की।

पहले दिन के खेल में भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाए थे। गिल ने नाबाद 129 रन और यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई और भारत को 270 रन की बढ़त मिली।

फॉलो ऑन खेलते हुए कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 390 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को आसान लक्ष्य मिला।
पहला टेस्ट भारत ने पारी और 140 रन से जीता था।

भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन।

— Asian Times News Network
(Sports Desk)

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल