सिडनी (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश के मुस्लिम संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलियाई मुस्लिम समुदाय की प्रमुख संस्थाओं—Australian National Imams Council और Council of Imams NSW—ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हिंसा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। दोनों संगठनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी संयुक्त बयान में कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर Bondi Beach में हुई इस भयावह गोलीबारी की निंदा करते हैं। बयान में स्पष्ट किया गया कि ऐसी हिंसा और अपराधों की समाज में कोई जगह नहीं है।
मुस्लिम संगठनों ने कहा कि इस हमले के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पीड़ितों, उनके परिवारों और इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
बयान में सभी ऑस्ट्रेलियाइयों से अपील की गई कि यह समय विभाजन का नहीं, बल्कि एकजुटता, करुणा और भाईचारे के साथ खड़े होने का है। संगठनों ने जोर देते हुए कहा कि हर प्रकार की हिंसा को पूरी तरह खारिज किया जाना चाहिए और शांति व सद्भाव ही समाज को आगे ले जाने का मार्ग है।
ऑस्ट्रेलियाई मुस्लिम नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंक और हिंसा का किसी भी धर्म से कोई संबंध नहीं है और ऐसे कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध हैं। उन्होंने शांति बनाए रखने और आपसी विश्वास को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)





