नई दिल्ली, 8 अक्टूबर:
आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट को समन जारी किया है। आरोप है कि सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में समीर वानखेड़े की छवि को जानबूझकर खराब किया गया है।
Shorts हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स को सात दिनों के भीतर इस मामले पर जवाब देना होगा। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर 2025 को होगी।
समीर वानखेड़े का कहना है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक ऐसा किरदार दिखाया गया है जो उनसे काफी मिलता-जुलता है।
इस किरदार को एक ऐसे अधिकारी के रूप में दिखाया गया है जो बॉलीवुड से जुड़े लोगों को ड्रग केस में फंसाने की कोशिश करता है।
वानखेड़े का कहना है कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और उन्हें व उनके परिवार को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
कोर्ट में पहले भी दी गई थी चेतावनी
समीर वानखेड़े ने यह याचिका पहली बार 26 सितंबर को दायर की थी।
उस समय जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने कहा था कि यह मामला दिल्ली में सुनवाई योग्य नहीं दिखता। कोर्ट ने वानखेड़े को याचिका में संशोधन का समय दिया था।
अब संशोधित याचिका के बाद कोर्ट ने इस पर दोबारा सुनवाई करते हुए समन जारी किया है।
क्यों विवादों में है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
यह सीरीज बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमरस और डार्क दुनिया पर आधारित है।
पहले एपिसोड में एक सक्सेस पार्टी का सीन दिखाया गया है, जहां कुछ लोग ड्रग्स लेते दिखते हैं और एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर वहां छापा मारने पहुंचता है।
यही किरदार समीर वानखेड़े से काफी मेल खाता है, जिसकी वजह से यह मामला विवादों में आ गया है।
आर्यन खान ड्रग केस से जुड़ा है विवाद
2 अक्टूबर 2021 को एनसीबी (NCB) की टीम ने गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज़ पर छापा मारा था।
इस कार्रवाई में आर्यन खान और उनके दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था।
उस समय समीर वानखेड़े जोनल डायरेक्टर थे और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की थी।
बाद में जांच में सबूतों के अभाव में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई थी।
इस मामले के बाद वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच हुई चैट भी सामने आई थी, जिसमें शाहरुख अपने बेटे के लिए मदद की गुहार लगा रहे थे।
रणबीर कपूर पर भी दर्ज हुई शिकायत
सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ केवल इसी विवाद तक सीमित नहीं रही।
सातवें एपिसोड में रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिसके खिलाफ विनय जोशी नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।
आयोग का कहना है कि इस तरह के सीन से युवा दर्शकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और मंत्रालय को इस तरह के कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।
सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लगातार विवादों में घिरती जा रही है — पहले रणबीर कपूर वाले सीन पर शिकायत और अब समीर वानखेड़े की मानहानि याचिका।
अब देखना यह होगा कि 30 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट क्या रुख अपनाता है और नेटफ्लिक्स व रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट इस पर क्या जवाब देते हैं।
@At saumya
 
				Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK
 
								 
								

 
															




