बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य की सियासत गरमा गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य की सियासत गरमा गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर घुसपैठियों को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

रोजगार को लेकर तीखा वार

तेजस्वी यादव ने हाल ही में बयान दिया था कि उनकी सरकार बनने पर हर डिग्रीधारी युवा को रोजगार मिलेगा। इस पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि “जो व्यक्ति नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाने का काम करता हो, वह रोजगार क्या देगा? रोजगार छीनने वाला खुद को रोजगार देने वाला बता रहा है।”

कांग्रेस-राजद पर घुसपैठियों को संरक्षण का आरोप

डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियां मिलकर देश में घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही हैं और सरकारी योजनाओं में उन्हें हिस्सेदारी दिलाने का काम कर रही हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि “कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बनाया है और अब राजद उसी कांग्रेस की गोद में बैठकर बिहार को तबाह करने पर तुला है।”

भ्रष्टाचार के सबसे बड़े नायक लालू यादव: विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को “भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा नायक” करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लालू-तेजस्वी मिलकर घुसपैठियों को स्थापित करने का काम कर रहे हैं, जो बिहार और देश के लिए खतरनाक है।

कांग्रेस नेताओं पर तंज

पटना में होने वाली कांग्रेस की CEC बैठक को लेकर भी विजय सिन्हा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस नेता चुनाव को पिकनिक की तरह मनाने आते हैं। दशकों तक सत्ता में बैठकर देश को बांटने का काम किया और अब फिर वही खेल खेला जा रहा है।”

जनता से अपील

डिप्टी सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें सच पहचानना होगा और ऐसी ताकतों से सावधान रहना होगा जो बिहार के भविष्य को खतरे में डाल रही हैं।

@AT Reports Bihar

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल