पटना (Bihar Crime News)। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर सौतेले भाइयों ने अपने ही भाई नीरज पांडेय की हत्या कराने की साजिश रची। इसके लिए 8 लाख रुपये में शूटरों को सुपारी दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैशाली गोलंबर के पास से 5 शूटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बरामद किए हथियार
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, पांच ब्लैक टोपी, एक दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार, बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार शूटरों की पहचान
शूटरों की पहचान बैजू कुमार, करण कुमार, पंकज कुमार, गुड्डू कुमार और एक अन्य के रूप में हुई है। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
पैतृक संपत्ति विवाद बनी वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि नीरज पांडेय, मनीष कुमार और विकास तीनों सौतेले भाई हैं। इन भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या की साजिश रची गई।
परिजनों का बयान
मनीष की पत्नी का कहना है कि उनके पति निर्दोष हैं और नीरज उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाता रहा है। वहीं विकास की पत्नी ने कहा कि विकास अलग रहता है और उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस करेगी CDR जांच
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पकड़े गए शूटरों से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। सभी की CDR जांच की जाएगी ताकि साजिश में शामिल लोगों की पूरी जानकारी मिल सके। पुलिस ने मनीष और विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
@AT Saumya

Author: BiharlocalDesk
saumya jha