“बिहार चुनाव से पहले सुरक्षा कड़ी — VVIP सुरक्षा को लेकर ATS, SSG और NSG अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित”

पटना, 8 अक्टूबर 2025 —

बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के मद्देनज़र प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आज Appex Training Centre, विशेष शाखा, बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में VVIP/VIP सुरक्षा एवं चुनावी अवधि में विशेष निगरानी (Monitoring) से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमृत राज, अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा), बिहार, पटना ने की, जबकि संचालन श्री अमितेश कुमार, पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा), बिहार, पटना द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण में NSG (National Security Guard) और CPF (Central Police Force) से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारियों को विशेष सुरक्षा तकनीक, VVIP प्रोटोकॉल, चुनावी रूट चार्टिंग, खुफिया समन्वय और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली पर जानकारी दी।

प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:

1. श्री हरि प्रसाथ एस., IPS, Force Commander, CPF

2. श्री होसियार सिंह, Dy Force Commander, CPF

3. श्री अभिषेक कुमार, 2IC, 13 Srg, NSG

4. श्री रितेश कुमार, Commander TRG Officers, CPF

5. श्री अशोक कुमार पी., Team Commander, TRG Officers, CPF

यह प्रशिक्षण राज्य के सभी जिलों में गठित VIP Security Monitoring Cell, ATS, Special Branch एवं SSG के अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य चुनाव के दौरान किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए सभी इकाइयों के बीच तालमेल को और बेहतर बनाना था।

सूत्रों के अनुसार, उक्त प्रशिक्षण में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के कुल 82 पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने राज्यभर में चुनावी सुरक्षा प्रबंधन की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बताया कि आगामी दिनों में भी इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न जोनों में आयोजित किए जाएंगे ताकि विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल