बांका में ज्वेलरी कारोबारी की हत्या, अपराधियों का मनोबल चरम पर

एशियन टाइम्स ब्यूरो, बांका (बिहार):
बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी ताजा मिसाल बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र से सामने आई है। शनिवार देर शाम स्टेशन रोड स्थित शिव ज्वेलर्स में नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों ने लूट की नीयत से धावा बोला और विरोध करने पर कारोबारी नवीन भुवानियां (41 वर्ष) को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसने पूरे जिले को दहला दिया।

लूट की नीयत से घुसे अपराधी

प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, छह नकाबपोश बदमाश तीन मोटरसाइकिलों से आए थे। इनमें से चार सीधे दुकान के अंदर घुसे। उन्होंने मालिक को तमाचा मारकर काउंटर से सोना-चांदी लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कारोबारी को छाती और पेट में चार गोलियां लगीं।

अस्पताल में तोड़ा दम घायल कारोबारी को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति में भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर फैलते ही पूरे बांका जिले में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई।

इलाके में दहशत, बाजार बंद

वारदात के तुरंत बाद बौंसी बाजार बंद हो गया। गुस्साए व्यापारियों और आम नागरिकों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की नाकामी और लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं।

जनता की मांग

व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कई अहम मांगें रखीं:अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी। सभी बाजारों और दुकानों में CCTV कैमरों की अनिवार्यता।रात्रिकालीन पुलिस गश्त बढ़ाने की व्यवस्था। पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा और सुरक्षा।

पुलिस की कार्रवाई

बांका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। झारखंड की ओर भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।

कानून-व्यवस्था पर सवाल

यह घटना एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिन-दहाड़े शहर के बीचों-बीच इस तरह का अपराध होना बताता है कि अपराधियों को अब पुलिस का खौफ नहीं रह गया है।

बांका में हुई यह वारदात केवल एक व्यापारी की हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज और शासन व्यवस्था के लिए चेतावनी है। यदि अपराध पर नकेल नहीं कसी गई, तो व्यापारी वर्ग और आम नागरिक लगातार असुरक्षित महसूस करते रहेंगे।

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल