गौतमबुद्धनगर | राष्ट्रवादी करणी सेना ने संगठन को और मज़बूत करने के उद्देश्य से अहम नियुक्तियाँ कीं। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा निवासी प्रसून राजपूत को प्रदेश मीडिया प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक के दौरान संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि करणी सेना अब नए जोश और रणनीति के साथ जनता के बीच काम करेगी। जिम्मेदारी मिलने पर प्रसून राजपूत ने राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“जिस विश्वास के साथ यह दायित्व सौंपा गया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। संगठन की आवाज़ को हर स्तर तक पहुँचाना मेरा संकल्प है।”
इस अवसर पर राष्ट्रवादी करणी सेना के राष्ट्रीय संरक्षक प्रेम पाल सिंह, राष्ट्रीय प्रभारी ठा. किरन पाल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष करन ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता लोकेंद्र सिंह, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन राजेंद्र सिंह गौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. दीपक सिंह, के.पी. भाटी और मनोज़ सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह नियुक्ति न केवल संगठन को नई ऊर्जा देगी बल्कि प्रदेश की राजनीति में करणी सेना की भूमिका को और सशक्त बनाएगी।
@AT Saumya

Author: BiharlocalDesk
saumya jha