पटना विरोध प्रदर्शन: 26 सितंबर तक सड़कों पर रहेगा अतिरिक्त पुलिस बल, जानें पूरी स्थिति

पटना न्यूज़ ;-सितंबर महीने में हुए विरोध प्रदर्शन और पुलिस लाठीचार्ज के बाद पटना की कानून-व्यवस्था (Law and Order in Patna) पर सवाल उठने लगे हैं। सरकार की छवि पर असर न पड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाए हैं।

प्रमुख चौक-चौराहों पर BSAP के जवान तैनात

गांधी मैदान, रामगुलाम चौक, डाकबंगला, इनकम टैक्स गोलंबर, जेडीयू और बीजेपी दफ्तर के पास प्रशासन ने BSAP के जवानों की तैनाती की है।

सुबह से शाम 5 बजे तक पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी।

किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन या विरोध मार्च को रोकने के लिए जवानों को निर्देशित किया गया है।

हर प्रमुख चौक-चौराहे पर अब लाठी से लैस जवान नजर आएंगे।

सेंट्रल एसपी दीक्षा का बयान

सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए 26 सितंबर तक अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। हालात के अनुसार तैनाती की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।

हालिया प्रदर्शनों से बिगड़ी व्यवस्था

हाल के दिनों में TRE-4 परीक्षा अभ्यर्थियों, अंचलाधिकारी, सर्वेक्षण कर्मियों, डायल 112 ड्राइवरों, चौकीदार-दफादारों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने पटना में विरोध प्रदर्शन किए।

घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

कई जगहों पर पुलिसकर्मियों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।

ट्रैफिक जाम से आम जनता परेशान रही।विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

पुलिस द्वारा बल प्रयोग पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। विपक्ष का कहना है कि विरोध को दबाने के लिए सत्ताधारी दल पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो सरकार के अंदर भी कुछ अधिकारी इस कार्रवाई से सहमत नहीं हैं।

पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत

ब्रीफिंग के दौरान जवानों को निर्देश दिए गए कि किसी भी हालत में लापरवाही न बरती जाए। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने खुद जवानों को समझाया और ड्यूटी पर तैनात किया।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल