पटना।
नागरिक अधिकार संगठन द अधिकार फाउंडेशन की शिकायत पर पटना जिले में बालू और भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), बिहार ने विस्तृत जांच करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
जांच के दौरान विशेष टीम ने पटना जिले के विभिन्न अंचलों में निर्गत बालू भंडारण अनुज्ञप्तियों की समीक्षा की। इस समीक्षा में सामने आया कि कुछ अनुज्ञप्तिधारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध रूप से बालू का भंडारण और बिक्री की। प्रारंभिक जांच में कई लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन और कागजी अनियमितताएं पाई गईं।
ईओयू अधिकारियों के अनुसार, टीम ने जिला प्रशासन और खनन विभाग के साथ समन्वय कर जिला खनन कार्यालय, पटना के खान निरीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके आधार पर विक्रम थाना में कांड संख्या 604/25, दिनांक 16 दिसंबर 2025 को बालू भंडारण में अनियमितता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया गया है कि पुलिस उप-महानिरीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष कार्य दल अब राज्य सरकार और जिला प्रशासन के समन्वय से बालू एवं भू-माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने को तैयार है। अभियान के तहत लाइसेंस निरस्तीकरण, अवैध भंडारण जब्ती और आगे की कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी बालू के अवैध उत्खनन, भंडारण या माफियाओं से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत मोबाइल नंबर 9031829072 पर सूचना दें। अधिकारियों का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इस कार्रवाई को बिहार पुलिस और प्रशासन की ओर से संगठित अपराध व अवैध खनन पर कड़ा प्रहार माना जा रहा है।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)





