पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फुलवारीशरीफ में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

एशियन टाइम्स ब्यूरो, पटना।
फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में 3 सितंबर 2025 की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी टमटम पड़ाव के पास की गई, जहां से पुलिस ने 26 पुड़िया स्मैक (कुल वजन 6.24 ग्राम) बरामद किया।

इस पूरे अभियान की पुष्टि नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना श्री भानु प्रताप सिंह ने की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।

नशा विरोधी अभियान के तहत सफलता

बिहार पुलिस व पटना पुलिस इन दिनों नशा व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में कई बड़े तस्करों पर कार्रवाई की गई है। इसी कड़ी में फुलवारीशरीफ में मिली यह सफलता पुलिस के लिए अहम मानी जा रही है।

स्थान: फुलवारीशरीफ, पटना, बिहार

तारीख: 3 सितंबर 2025 (शाम)

बरामदगी: 26 पुड़िया स्मैक, कुल 6.24 ग्राम

गिरफ्तार: 1 अभियुक्त

अधिकारी: नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना, श्री भानु प्रताप सिंह

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने साफ किया है कि नशा तस्करों और इस धंधे से जुड़े लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। समाज को नशे की लत से बचाने के लिए अभियान और भी तेज़ किया जाएगा।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल