नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों पर सख्त रुख अपनाते हुए 26 प्रमुख इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म को देश में बंद करने का आदेश जारी किया है। नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण (NTA) ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इस फैसले का पालन करने के निर्देश दिए।
क्यों लिया गया यह फैसला?
नेपाल सरकार ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया कंपनियों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया था। इसमें स्पष्ट किया गया था कि –
सभी कंपनियां नेपाल सरकार के पास पंजीकरण कराएं।
देश में स्थानीय संपर्क व्यक्ति और शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करें।
सामग्री की निगरानी और आत्म-नियमन की व्यवस्था करें।
लेकिन अधिकांश सोशल मीडिया कंपनियों ने सरकार के इन नियमों को मानने से इनकार कर दिया। नतीजा यह हुआ कि नेपाल की सर्वोच्च न्यायालय और मंत्री परिषद के आदेश पर इन्हें ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया।
क्या होगा असर?
इस कदम के बाद नेपाल के लाखों यूजर्स लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार का यह निर्णय डिजिटल नियंत्रण और ऑनलाइन जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है, हालांकि इससे आम यूजर्स की स्वतंत्रता पर भी असर पड़ेगा।
@AT Saumya
 
				Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK
 
								 
								

 
															




