✍️ रिपोर्ट: एशियन टाइम्स ब्यूरो
📍 स्थान: नालंदा/अरवल, बिहार
तिथि: 27 जून 2025
नालंदा और अरवल ज़िलों में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो किराए के फ्लैट में रहकर अवैध हथियार बना और बेच रहे थे। इनपुट मिलने पर पुलिस ने 26 जून की रात सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले में छापेमारी कर इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
कैसे हुआ खुलासा:
SP भारत सोनी ने बताया कि ‘गहन अनुसंधान जारी है कि ये हथियार कहां और किसको बेचे जा रहे थे। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। न्यायालय से रिमांड लेकर दंपती से पूछताछ की जाएगी।’
मुख्य आरोपी कौन:
गिरफ्तार मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा (30 वर्ष) मुंगेर का निवासी है। उसने हथियार बनाना वहीं सीखा था। उसकी पत्नी साक्षी (35 वर्ष) उससे 5 साल बड़ी है और दोनों साथ मिलकर इस अवैध कारोबार को चला रहे थे। पति अभिषेक पैर से विकलांग है।
फैक्ट्री का संचालन और बरामदगी:
तीन किराए के घरों में चल रही इस फैक्ट्री से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार निर्माण का सामान मिला। 12 घंटे से अधिक समय तक चले जब्ती अभियान में 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और 2 जनरेटर सहित पूरा सामान थाने लाया गया। जब्त सामग्री में शामिल हैं:
- 7.65 मिमी का पिस्टल (जिस पर ‘Made in USA’ लिखा था)
- 2 मैगजीन
- 2 अधनिर्मित पिस्टल बॉडी
- 3 बैरल
- 9 अधनिर्मित मैगजीन
- 2 पिस्टल
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से कई बैंकों के ATM, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन जब्त किए। इसके अलावा, एक काली-लाल रंग की डायरी भी मिली है जिसमें पिस्टल और गोली की खरीद-बिक्री का पूरा हिसाब-किताब दर्ज है।
केस की स्थिति:
फिलहाल दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि इनके ग्राहक कौन थे और हथियार कहाँ-कहाँ सप्लाई किए जाते थे।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)