नकली क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर बुजुर्ग से लाखों के जेवर लूट, रुमाल में निकली ईंट

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में ठगों ने फिल्मी अंदाज़ में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मामला सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही हनुमान मंदिर के पास का है, जहां नकली क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर ठगों ने रिटायर अधिकारी रमेश उपाध्याय से लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, रिटायर अधिकारी अपने बेटे के साथ दुकान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच से बताया। उन्होंने बुजुर्ग से कहा कि इलाके में चोरी-चाकूबाजी और असुरक्षा बढ़ गई है, इसलिए अपने जेवर उतारकर रुमाल में रख लीजिए। बुजुर्ग ठगों की बातों में आ गए और सोने के आभूषण रुमाल में रख दिए।

लेकिन ठगों ने रुमाल बदल दिया और फरार हो गए। जब पीड़ित ने रुमाल खोला तो उसमें ईंट का टुकड़ा निकला। इस वारदात की तस्वीरें आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित रमेश उपाध्याय ने बताया कि करीब 5 लाख रुपये से अधिक के गहने लूट लिए गए हैं। एसपी अभिनव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी के साथ गहनों की बरामदगी की जाएगी।

त्योहारों के सीजन में बढ़ी ठगी की वारदात

समाजसेवी सत्यनारायण समदर्शी ने बताया कि त्योहारों के सीजन में ठगी की घटनाएं अधिक होती हैं। इसलिए आम लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की जरूरत है।

सावधान रहें

त्योहारों में खरीदारी करते समय जेवर और नकदी को सुरक्षित रखें और अनजान लोगों की बातों में न आएं।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल